नई दिल्ली, जून 28 -- कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एक गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि गार्ड घटना के वक्त ड्यूटी पर था लेकिन वह अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभा पाया। पुलिस ने शनिवार को कॉलेज के गार्ड पिनाकी बनर्जी (55 साल) को अरेस्ट कर लिया। दरअसल 25 जून को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र नेता है। पुलिस का कहना है कि गार्ड को पूछताछ के लिए कस्बा थाने बुलाया गया था। उसकी बातें गोलमोल थीं। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि घटना के वक्त वह कॉलेज परिसर में ही मौजूद था। उसपर आरोप है कि आरिपियों के कहने पर ही वह रूम से बाहर चला गया था। युवती मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही लेकिन गार्ड भी मौके पर ...