नई दिल्ली, जुलाई 8 -- साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में बीजेपी नेता सत्यपाल सिंह बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एफआईआर से आरोपियों के नाम हटाकर उनकी जगह केवल एक अक्षर लिख दिया गया है। कोलकाता पुलिस ने गैंगरेप के तीन आरोपियों और एक कॉलेज के गार्ड को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के अलावा जैब अहमद, प्रमीत मुखर्जी और गार्ड पिनाकी बैनर्जी की गिरफ्तारी हुई थी। चारों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। सत्यपाल सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि एफआईआर से आरोपियों के नाम हटाकर उनकी जगह अक्षर लिख दिया गया है। उन्होंने कहा, 45 साल की पुलिस की नौकरी में मैंने तो कभी इस तरह होते हुए नहीं देखा। क्या इ तरह से पीड़िता को न्याय मिल पाएगा?'बीजेपी की टीम ने नड्डा को सौंपी रिपोर्ट बता दें कि मनोजीत मिश्रा का ल...