नई दिल्ली, जून 28 -- कोलकाता के लॉ कॉलेज में गैंगरेप मामले में बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने चार सदस्यों वाली जांच कमेटी बना दी है। इस कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह और मीनाक्षी लेखी के अलावा सांसद बिप्लव देव और मनन मिश्रा को शामिल किया किया गया है। यह कमेटी कॉलेज का दौरा करेगी और इसके बाद रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी। बीजेपी के पत्र में कहा गया, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता के विधि कॉलेज में गैंगरेप की घटना की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जताई है। पार्टी ने चार सदस्यों वाली एक जांच कमेटी बनाई है। यह जांच कमेटी क्राइम सीन का दौरा करेगी और रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी।राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पश्चिम ...