नई दिल्ली, जून 29 -- कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। वहीं इस मामले में राजनति भी शुरू हो गई है। शनिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी गठित की है। वहीं कोलकाता पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि दो आरोपी पीड़िता को कॉलेज के गेट से घसीटकर अंदर ले गए थे। 25 जून को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के गार्ड रूम में 24 साल की छात्रा के साथ रेप किया गया। इस मामले में कॉलेज के एक पूर्व छात्र समेत तीन लोग आरोपी हैं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी मनोजीत मिश्रा जब रेप कर रहा था तब अन्य दोनों आरोपी भी वहां मौजूद थे। पीड़िता ने उनके पैरों पर गिरकर रहम की भीख मांगी लेकिन उससे जबरदस्ती की गई। पुलिस ने कॉलेज के गार्ड को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गा...