नई दिल्ली, जून 27 -- कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी और सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी आमने-सामने आ गए हैं। बीजेपी का आरोप है कि इस मामले में गिरफ्तार किया गया एक आरोपी टीएमसी से जुड़ा हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी हैं। बीजेपी का आरोपै है कि मनोजीत मिश्रा का कनेक्शन टीएमसी से है। यह घटना बुधवार शाम की है। पुलिस के मुताबिक शाम को साढ़े सात से साढ़े आठ बजे के बीच आरोपियों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया। 26 जून को आरोपी मनोजीत और जैब अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं तीसरे आरोपी प्रमित मुखर्जी को 27 जून को गिरफ्तार किया गया। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक बंगाली न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए कहाा कि ,'बेहद...