घाटशिला, अगस्त 13 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के मोहलीशोल बस स्टैंड के पास रहने वाले नारायण चंद्र नामाता के घर में चोरों ने सोमवार की देर रात करीब पांच लाख से ज्यादा रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दी। जानकारी के अनुसार, घर मालिक नारायण चंद्र नामाता अपने रिश्तेदार के घर किसी उत्सव में शामिल होने कोलकाता गए थे। घर की जिम्मेदारी अपने भतीजे को दे गए थे। सोमवार की रात्रि भतीजे द्वारा घर में सोने आने पर घर की स्थिति को देखकर नारायण चंद्र नामाता को फोन पर घर में चोरी हो जाने की सूचना दी। सूचना पाकर नारायणचंद्र वापस लौट आए। देखने पर पता चला कि चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला काट कर कमरे के भीतर से अलमारी को तोड़ा और उसमें रखे गए नगद सहित सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित नारायण चंद्र नामाता ने अपनी पत्नी के सहि...