गिरडीह, मई 2 -- सरिया। मंगलवार को कोलकाता फलपट्टी मछुआ के एक होटल ऋतुराज में आग लगने की घटना घटी थी।जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी आग लगने की घटना रात करीब सवा आठ बजे ऋतुराज होटल के परिसर में हुई थी। इस घटना में सरिया के बागोडीह पंचायत के लालोकोनी निवासी मनोज पासवान 40 की भी मौत हो गई थी। गुरुवार की सुबह पार्थिव शरीर गांव लालोकोंनी पहुंचने की खबर पाकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो , जिला परिषद अनूप पांडेय उनके गांव पहुंचकर पार्थिव शरीर का श्रद्धा सुमन अर्पित कर पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कर श्रम विभाग से मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने की बात कही और हर संभव मदद का भरोसा दिया। जिस समय आग लगने की घटना हुई, उस वक्त मृतक मनोज तीसरे तल्ले पर था आग लगने की अफरा तफरी एवं जान बचाने में लगे लोगो को देखकर इसने भी तीसरे तल्ले से पाइप ...