वाराणसी, अक्टूबर 13 -- 13 एके 04 : इसराज वादन करते कोलकाता के सोहम मैती। वाराणसी। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की प्रभाती में सोमवार को कोलकाता के सोहम तैती ने लुप्तप्राय वाद्य इसराज का वादन किया। अस्सी घाट पर हुए आयोजन में सोहम ने राग बैरागी में आलाप के साथ ही विलंबित तीनताल में निबद्ध स्वर रचना का वादन किया। समापन राग भैरवी में निबद्ध दादरा से किया। उनके साथ तबला पर श्रीकांत मिश्र ने संगत की। समाजसेवी कौशल शर्मा ने कलाकारों को प्रमाणपत्र दिया। संचालन डॉ. रत्नेश वर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...