प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अयोध्या से गंगा स्नान के लिए महाकुम्भ जा रहे कोलकाता के श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो मंगलवार रात देल्हूपुर के विश्वनाथगंज के पास असंतुलित होकर हाईवे किनारे एक दीवार से टकरा गई। इससे स्कॉर्पियो में सवार छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक और उसमें बैठे एक किशोर को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां से तीन को गंभीर हालत में एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया। पश्चिम बंगाल कोलकाता के 24-विवेक नगर ओम अपार्टमेंट निवासी 58 वर्षीय किशोरी लाल अग्रवाल, अपनी 55 वर्षीय पत्नी मंजू, बाल किशन की 42 वर्षीय पत्नी कविता खेतान, पश्चिम बंगाल के ही 24 परगना निवासी कन्हैयालाल अग्रवाल की 46 वर्षीय पत्नी माला देवी, मुकुल चंद सरकार की 39 वर्षीय पुत्री चंदन सरकार, सुशील अग्रवाल की 49 वर्षी...