वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी। कोलकाता के वरिष्ठ कलाकार पं. बुद्धदेव चटर्जी का बांसुरी वादन शुक्रवार को गंगा किनारे अस्सी घाट पर हुआ। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की ओर से होने वाली प्रभाती में उन्होंने राग बैरागी भैरव के सुर लगाए। द्रुत तीन ताल में संगीत रचना से वादन को विराम दिया। गायन में सहयोग उनकी पुत्री अग्निहोत्री और तबला परसंगत डॉ. अमित ईश्वर ने किया। कलाकार को प्रमाणपत्र संस्था संस्थापक सचिव डॉ. रत्नेश वर्मा ने प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...