जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन निकलेगा। सोनारी गुरुद्वारा से सुबह 11 बजे निकलने वाली पालकी साहिब को कोलकाता से मंगाए गए गेंदों और गुलाब के फूलों से सजाया गया है। गुरुद्वारा परिसर में विद्युत सज्जा की गई है, वहीं साकची गुरुद्वारा में शाम 5 बजे नगर कीर्तन का समापन होगा। कोल्हान के 34 गुरुद्वारों में भी सजावट की जा रही है। सीजीपीएससी के निर्देशानुसार गुरुद्वारा की ओर से सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही है। नगर कीर्तन के दौरान महिलाएं मुख्य मार्गों और गुरुद्वारों के सामने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देंगी। पुरुष श्रद्धालु सड़कों पर पानी का छिड़काव करेंगे। सफाई कर रही महिलाओं और श्रद्धालुओं का जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत होगा। निर्धारित रूट के अनुसार, सुब...