भागलपुर, जुलाई 11 -- देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु कांवरियों के लिए अजगैवीनाथ धाम सज-धज कर तैयार हो गया है। कांवरिया यहां पहुंचकर अपनी जरूरत की सामान खरीद कर पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर अपने साथ गंगाजल लेकर बाबा धाम के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर बंगाल के कई युवाओं की टोली भारी भरकम आकर्षक कांवर लेकर बाबाधाम के लिए प्रस्थान करते रहे। कोन नगर, कोलकत्ता के 20 युवाओं की टोली में पहुंचे कांवरिया कांवर पर गणेश एवं शिवलिंग की प्रतिमा स्थापित कर अजगैवीनाथ धाम से बाबाधाम के लिए प्रस्थान किए। इन कांवरियों की जत्थे में शामिल रवि राय, अविनाश गुप्ता, शिवम यादव, रामनरेश कुमार आदि ने बताया कि यह कांवर तीन क्विंटल का है। इसे 20,000 की लागत से कोलकाता में ही तैयार कर के ट्रेन से लाया गया है। हमलोग पिछले वर्ष भी शिव प्रत...