नई दिल्ली, फरवरी 2 -- कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक 20 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली है। मृतक छात्रा की मां ईएसआई डॉक्टर हैं। ऐसे में वह अपने मां के ही साथ रहती थी। घटनास्थल पर सबसे पहले मां ही पहुंची थीं, जिसके बाद उन्होंने मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया। पुलिस सूत्रों ने बताया की संभवतः लड़की डिप्रेशन से पीड़ित थी। इसी वजह से उसने सुसाइड किया। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी मामले की जांच जारी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की रात को छात्रा अपने कमरे में थी। उसकी मां ने उसे बुलाने के लिए कई बार दरवाजा भी खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। ऐसे में जब उन्होंने जबरदस्ती दरवाजे को खोला तो अपनी बेटी को अंदर फांसी पर लटका हुआ पाया। मां ने पड़ोसियो की मदद को बेटी को नीचे उतारा ...