बोकारो, अप्रैल 5 -- करगली। रामनवमी को लेकर शनिवार शाम करगली बाजार केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सौजन्य से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि करगली बाजार में हर वर्ष रामनवमी का भव्य आयोजन किया जाता है, इसे लेकर अष्टमी के दिन निमंत्राण जुलूस सह भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। शोभायात्रा करगली बाजार से निकलकर ढोरी स्टाफ क्वार्टर होकर पुराना बीडीओ आफिस मंदिर व भूत बंगला मंदिर सहित ब्लाक कॉलोनी मंदिर एवं नया रोड स्थित हनुमान मंदिर में निमंत्रण देते हुए पुनः उसी रास्ते से जुलूस के शक्ल में करगली बाजार पुनः वापस आती है। आयोजन के तहत शुक्रवार को श्री सत्य नारायण दुर्गा मंदिर परिसर में महासप्तमी पूजा की गई। बताया गया कि रविवार को केंद्रीय अखाड़ा कमेटी परिसर में कोलकाता से आई नृत्य नाटिका के अलावा उत्तर प्रदेश के वि...