लातेहार, अक्टूबर 15 -- लातेहार,संवाददाता। जिले के आठ बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया जिला समाहरणालय मे संपन्न हो गई। इस नीलामी में अनुसंधान कोमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता ने सबसे अधिक बोली लगाकर बालू घाटों का ठेका अपने नाम किया है। डीएमओ मो़ नदीम शफी ने बताया कि इस नीलामी प्रक्रिया में दो कंपनियों ने भाग लिया। जिसमे अस्बोलस प्राइवेट लिमिटेड और अनुसंधान कोमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता शामिल हैं। अनुसंधान कोमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता ने सबसे अधिक राशि 8 करोड़, 68 लाख, 50 हजार रुपये (8,68,50,000) की सर्वोच्च बोली लगाकर बालू का ठेका अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि इन घाटों का आरक्षित मूल्य 8, 65, 39, 060 निर्धारित किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी जिले के लातेहार, तापाखास, तुबेद, डुरूआ, बाजकुम, राजहर और चंदवा प्रखंड के मरम...