वाराणसी, अप्रैल 13 -- वाराणसी। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की ओर से होने वाली प्रभाती में रविवार को अस्सी घाट पर कोलकाता की अनामिका कुरी प्रामाणिक का शास्त्रीय गायन हुआ। अस्सी घाट पर हुए आयोजन में अनामिका ने गायन की शुरुआत राग नटभैरव में विलंबित एक ताल में निबद्ध बंदिश 'पिनाक धर शंकर से किया। उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास के भजन से गायन को विराम दिया। उनके साथ तबला पर गौरव बनर्जी एवं हारमोनियम पर कुणाल वर्मा ने संगत की। कलाकारों को प्रमाणपत्र यादवेश कुमार ने प्रदान किया। संचालन संस्था के संस्थापक सचिव डॉ. रत्नेश वर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...