नई दिल्ली, मार्च 8 -- होली पर ट्रेन नंबर 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारिबसगंज विशेष गाड़ी का संचालन किया गया है। 09623 उदयपुर सिटी से 11 व 18 मार्च को दो फेरे लगाएगी। वहीं, 09624 फारिबसगंज से 13 व 20 मार्च को संचालित होगी। यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी। होली पर कोलकाता के लिए भी कानपुर से स्पेशल ट्रेन प्रयागराज होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 04153/04154 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता सुपरफास्ट सप्ताह में दो दिन चलेगी। कानपुर से 10 व 31 मार्च और कोलकाता से 11 मार्च और एक अप्रैल को संचालित होगी। होली त्योहार पर रेलवे होली विशेष ट्रेन संचालित करेगा। इसे लेकर रेलवे ने फिलहाल सात ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है। ट्रेन नंबर 04068-04067 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन नई दिल्ली से 9, 12, 16 और 19 मार्च को संचालित होगी। भागलपुर से इसका संचालन 10, 13...