नई दिल्ली, मई 1 -- कोलकाता के होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने होटल मालिक व प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। होटल ऋतुराज में मंगलवार रात लगी भीषण आग में दम घुटने से 14 लोगों की जान चली गई थी। पुलिस का कहना है कि मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए जोरासांको थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में होटल मालिक आकाश चावला व प्रबंधक गौरव कपूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 14 मृतकों में से अब तक 12 की पहचान हो गई है जबकि शेष दो की पहचान की कोशिश की जा रही है। बुर्रा बाजार स्थित होटल में अग्निशमन मानकों की अनदेखी उजागर हुई थी। जांच में पाया गया था कि होटल में हवा की निकासी की व्यवस्था नहीं थी और लोगों के आने व जाने के लिए भी महज एक संकरा रास्ता था। जिससे होटल के 42 कमरों में 88 लोग फं...