नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय में बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के एक वर्ग के विरोध प्रदर्शन को लेकर निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा। पत्र में आयोग ने इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन करार देते हुए पूरे घटनाक्रम पर 48 घंटे के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग के सचिव सुजीत कुमार मिश्रा ने सीईओ मनोज अग्रवाल के कार्यालय में मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को अपर्याप्त बताया। कहा कि ऐसे हालात सीईओ, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में काम करने वाले अन्य कर्मियों के लिए खतरनाक हो सकते हैं। ऐसे में आयोग ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह सीईओ कार्यालय में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों, उनके आवासों और कार्यालय आने वाले ...