प्रयागराज, फरवरी 14 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने लंबी दूरी की तीन और स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी जारी की गई है। इन ट्रेनों का संचालन कोलकाता-आगरा कैंट, वलसाड-दानापुर एवं साबरमती-बनारस के बीच होगा। वलसाड स्पेशल प्रयागराज छिवकी तो कोलकाता और साबरमती स्पेशल वाया प्रयागराज जंक्शन के रास्ते संचालित होगी। आगरा कैंट से ट्रेन नंबर 01903 की रवानगी 17, 20 एवं 24 फरवरी की रात आठ बजे होगी। सुबह 4:10-4:15 बजे ट्रेन प्रयागराज जंक्शन एवं रात 10 बजे कोलकाता पहुंच जाएगी। कोलकाता से ट्रेन नंबर 01904 का संचालन 19, 22 एवं 26 फरवरी की सुबह पांच बजे होगा, जो रात 11:25-11:30 बजे प्रयागराज एवं सुबह आठ बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। इसी तरह वलसाड-दानापुर का संचालन वलसाड से 23 फरवरी की सुबह 8:40 बजे होगा। ट्रेन नंबर 09019 का प्रयागराज छिवकी में ...