धनबाद, नवम्बर 21 -- बाघमारा। महुदा-राजगंज फोरलेन सड़क मार्ग पर खरखरी के समीप सड़क दुर्घटना में बीसीसीएलकर्मी उत्तम सिंह की मौत के बाद गुरुवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद उनका शव खरखरी कॉलोनी स्थित आवास लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से कॉलोनी का माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी मंजू देवी, पुत्र सुमित सिंह, विशाल सिंह व बहन काजल और सोनाली का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थी। पूरे मोहल्ले में शोक की लहर देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...