धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने नई दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की। साथ ही धनबाद के कोयला कर्मियों से संबंधित मुद्दे को उठाया। विधायक ने मंत्री से आग्रह किया कि पूर्व की भांति अनफिट मामले में नियोजन मिले। केंद्रीय औद्योगिक न्यायाधिकरण (केंद्रीय) में बीते दो वर्षों से जज का पद रिक्त है, दोनों न्यायधिकरण में हजारों श्रमिकों के लंबित मामलों की जल्द सुनवाई हो। विधायक ने जगजीवन नगर के केंद्रीय चिकित्सालय को सुपर स्पेशियलिटी का दर्जा देने की मांग की। बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के श्रमिकों को एचपीसी वेतन भुगतान के अंश से काटी राशि सीएमपीएफ में जमा कराना सुनिश्चित करने व सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत चिकित्सा व आवास मुहैया कराने की मांग की। अवकाश प्राप्त कर्मियों ...