धनबाद, नवम्बर 5 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कोलकर्मियों की पदोन्नति और कैडर स्कीम में संशोधन की मांग को लेकर मंगलवार को ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियरिंग एंड ऑफिशियल एसोसिएशन के प्रतिनिधि कतरास क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। संगठन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष साजन महतो ने महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद के साथ कर्मियों की लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। वार्ता के दौरान प्रबंधन ने समाधान के प्रयास का आश्वासन दिया। मौके पर प्रबंधन की ओर से संतोष कर्मकार तथा एसोसिएशन के विजय यादव, जसवंत सिंह, शंकर महतो, सुरेश महतो, अरुण दुबे, विपिन सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...