लखनऊ, फरवरी 7 -- - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अमेरिका से जिस तरह से भारतीयों को भेजा गया वह पूरे देश का अपमान लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने 104 भारतीयों को बेड़ियों में भेजने की घटना को पूरे देश का अपमान करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जब छोटा सा देश कोलंबिया अपने देशवासियों को वापस लाने के लिए विमान भेजा सकता है तो भारत की सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती थी? भारतीयों को जिस तरह से बेड़ियों में लाया गया, वैसी घटना पहले कभी नहीं हुई। खाने और वॉशरूम तक जाने में भी उनकी बेड़ियां नहीं खोली गईं। अजय राय ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या के रोज हुई भगदड़ में मृत और घायलों की संख्या पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि घटना में 30 लोग...