देवरिया, दिसम्बर 14 -- लार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल लार में आयोजित खेल महोत्सव एवं मनोरंजन मेले का समापन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीएन सिंह ने समापन समारोह का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि डॉ सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन की दिशा तय करती है। इसके साथ खेल महोत्सव और मनोरंजन मेले जैसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, सहयोग की भावना एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने माँ सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण किया। खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, वहीं मनोरंजन मेले में बच्चों एवं अभिभावकों के लिए अनेक आकर्षक स्टॉल, झूले एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ रहीं। समारोह ...