प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन(कोर) के अफसरों के ट्रांसफर आदेश को धीरे-धीरे रेलवे बोर्ड ने रद्द करना शुरू कर दिया है। प्रयागराज समेत देश के कुल नौ अफसरों के ट्रांसफर आदेश को रद्द किया जा चुका है जिसमें कोर प्रयागराज में तैनात छह अफसर शामिल हैं। चर्चा है कि कोर में अब बड़ा बदलाव होने वाला है। फिर से कोर को काम मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। दरअसल रेलवे में 100 प्रतिशत विद्युतीकरण होने के बाद कोर का काम खत्म हो गया। विभाग की ओर से नए काम कोर से नहीं मिल रहे थे। कोर में तैनात अफसरों को दूसरे जोन में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया गया। तीन नवंबर को रेलवे बोर्ड ने कोर के तीन अफसरों का ट्रांसफर आदेश रद्द कर दिया। वे पुरानी जगह पर बने रहेंगे। इनमें पहला मामला 29 मई 2024 के आदेश से जुड़ा है। कोर में तैन...