प्रयागराज, जून 9 -- केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन 21 जून तक 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसी क्रम में सोमवार को कोर के जीएम संजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता योगी संजय पांडेय और उप वित्त सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी केके ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य विद्युत इंजीनियर एसएस नेगी, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर आरएन सिंह, प्रमुख बिजली इंजीनियर उपेंद्र कुमार, सचिव जीएम नरेंद्र चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी विमल कुमार मौजूद रहे। संचालन उप महाप्रबंधक व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कल्याण सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...