नोएडा, अप्रैल 28 -- फीस लेने के बाद कोर्स पूरा कराए बिना कोचिंग सेंटर बंद करने के मामले में एकेडमिक और इंजीनियरिंग की कोचिंग देने वाली संस्था फिटजी के अलग-अलग बैंकों में खुले 300 से अधिक खातों को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सीज करा दिया है। सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक में मिले 205 से बैंक खातों में ही 60 लाख रुपये फ्रीज कराए हैं। नोटिस मिलने के बाद 31 शिक्षकों ने जवाब पुलिस को भेज दिए हैं,लेकिन संस्था के मालिक द्वारा नोटिस मिलने के बावजूद जवाब नहीं दिया है। इस मामले में छात्र और उनके अभिभावक डीसीपी नोएडा से भी मिले थे। इसके बाद पिछले दिनों सेक्टर-58 थाने में गौर सिटी निवासी सतसंग कुमार की शिकायत पर फिटजी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी दिनेश कुमार गोयल, सेक्टर-62 फिटजी सेंटर के हेड रमेश पार्थ हल्दर,मोनिका,राजीव हल्दर, साधू राम बंसल, रुस्तम दिनशॉ बाटलीवाला...