मेरठ, जुलाई 29 -- मेरठ। सोमवार को पीएम श्री जीआईसी में समग्र शिक्षा से संबंधित योजना व एसआरजी की मासिक बैठक हुई। बैठक में सभी राजकीय स्कूलों के प्रधानाचार्य को योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देने के लिए कहा गया, साथ ही समस्याओं के निदान पर भी बातचीत हुई। इसके अलावा कोर्स पूरा करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। सभी से कहा गया कि वह समय से कोर्स पूरा करते हुए मासिक टेस्ट पर ध्यान दें। बैठक में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत चलने वाली सभी योजनाओं को सही से संचालित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। अध्यक्षता करते हुए डीआईओएस राजेश कुमार ने विचार रखे, साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग से केपी सिंह द्वारा यू डाइस पोर्टल पर प्रगति कार्य व डीबीटी कार्य को पूरा किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। वहीं विशेष संचारी एवं दस्तक अभियान की नोडल नजमा निशा द्वारा ...