आगरा, अप्रैल 12 -- जिला कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस के आनुसांगिक संगठनों ने निजी स्कूलों के द्वारा अभिभावकों से वसूली जा रही मनमानी फीस, महंगी किताबें व हर वर्ष किताबें बदलने के विरोध में प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को वाहनों पर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के नाम ज्ञापन भी दिया है। शुक्रवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय के साथ कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शहर में बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि निजी स्कूल संचालक अपना-अपना अलग कोर्स बना कर अपनी बताई दुकानों से अभिभावकों को किताबें खरीदने करने के लिए बाध्य करते हैं। शिक्षा को कारोबार बना दिया गया है यह पूरी तरह बंद होना चाहिए। एआईसीसी सदस्य मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत ने कहा कि अ...