कटिहार, सितम्बर 28 -- सालमारी, एक संवाददाता। बलिया बेलोन के कोर्रा हाट में शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डा. शकील अहमद खान मुख्य रूप से मौजूद थे। विधायक ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुट होकर काम करने की अपील की। विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मजबूती के साथ है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताक़त झोंकने की जरूरत है। पार्टी संगठन के दिशा निर्देश के अनुसार क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बलिया बेलौन को प्रखंड बनाने के लिए विधानसभा सत्र में पांच बार मुद्दा उठाया। लेकिन विकास विरोधी सरकार इस पर चुप रही। रैयापुर महानंदा घाट पर पुल की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्या क...