जहानाबाद, जून 8 -- दो हजार से अधिक श्रद्धालुओ ने हवन यज्ञ कर अपनी आहुति यज्ञ भगवान् को समर्पित किया गायत्री महायज्ञ में दर्जनों गांव के श्रद्धालु भक्त पहुंच कर इसका लाभ उठा रहे हैं घोसी, निज संवाददाता। प्रखंड के कोर्रा गाँव में आयोजित 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन सुबह में देवपूजन एवं हवन - यज्ञ कार्यक्रम आयोजित हुआ। देवपूजन में 251 दंपत्ति ने भाग लिया जबकि दो हजार से अधिक श्रद्धालुओ ने हवन -यज्ञ कर अपनी आहुति यज्ञ भगवान् को समर्पित किया। मौके पर उपस्थित शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली नायक बालकराम रतनमुल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोर्रा में आयोजित गायत्री महायज्ञ अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित किया गया है। यह महायज्ञ विश्व शांति, पर्यावरण शुद्धि, राष्ट्र जागरण और मनुष्य में देवत्व का उदय करने के उद्देश्य से किया जा रहा...