जहानाबाद, मई 29 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया रेल खंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट के समीप गुरुवार को चलती ट्रेन से गिरकर एक छात्रा बुरी तरह घायल हो गईं। घायल युवती सपना कुमारी रतनी प्रखंड क्षेत्र के कुण्डीला गांव की निवासी हैं। उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। सूचना पाकर उनके परिजन भी यहां आ गए। घटना के संबंध में बताया गया है कि छात्रा सपना कुमारी पटना में रहकर पढ़ाई करती हैं। वह जहानाबाद आ रही थीं। जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर संभवत: उन्हें उतरना था लेकिन हॉल्ट के समीप हीं दुर्घटनावश वह ट्रेन से गिर गई। रेल पटरी के नीचे वह बुरी तरह जख्मी हालत में पड़ी हुई थी। लोगों की नजर पड़ी। लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। महिला को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। सूचना पाकर उनके परिवार आ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्...