बदायूं, दिसम्बर 3 -- जरीफनगर। क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कूडई निवासी रामप्रसाद पुत्र नेम सिंह ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि उनके खेत की पश्चिम दिशा में एक फीट अंदर बनी करीब पांच फीट ऊंची और 30 मीटर लंबी पुरानी दीवार थी। आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 नवंबर को ट्रैक्टर से दीवार तोड़ दी। रामप्रसाद ने बताया कि 13 नवंबर 2025 को खेत संबंधी मामला कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले रखा था। इसके बावजूद आरोपियों ने आदेश को नजरअंदाज करते हुए खेत को जोत दिया। शिकायत पर जरीफनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत का मुआयना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...