संभल, अप्रैल 9 -- काफूरपुर। ऐंचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव भवालपुर बासली में किसान की खड़ी गन्ने की फसल को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान जोगेन्द्र सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह ने गांव के ही दो लोगों पर गन्ने की फसल को नष्ट करने की नीयत से जहरीली दवाई का स्प्रे करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने थाना पुलिस को लिखित तहरीर सौंपी है। पीड़ित जोगेन्द्र सिंह का कहना है कि उसके खेत की भूमि (गाटा संख्या 685, रकबा 805 एयर) का मामला राजस्व परिषद, प्रयागराज में विचाराधीन है। इस भूमि पर न्यायालय द्वारा पूर्ण यथास्थिति बनाए रखने का आदेश (स्टे) जारी है। इसके बावजूद 8 अप्रैल की रात को गांव के प्रीत कुमार और अमित कुमार पुत्रगण योगेन्द्र सिंह द्वारा उक्त खेत में खड़ी गन्ने की फसल पर नुकसान पहुंचाने की नीयत से जहरीली...