पूर्णिया, जून 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन में अतिशीघ्र कई तरह के विकास कार्य कर चकाचक किया जाएगा। इस दौरान वाशिंग पिट निर्माण कार्य के लिए कई महत्वपूर्ण कागजात तैयार कर प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर जीएम कार्यालय हाजीपुर भेजा जाएगा। इस संबंध में बताया गया कि वाशिंग पिट के लटके हुए प्रपोजल को लेकर रेलवे मंत्रालय में पीएमओ ग्रीवांस पोर्टल के माध्यम से शिकायत की गई थी। जिसके जबाब में कहा गया कि समस्तीपुर मंडल को आरेखन तैयार कर प्रस्ताव जीएम कार्यालय हाजीपुर भेजने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है। जिसके बाद पूर्व मध्य रेलवे के जीएम के अनुमोदन के पश्चात रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इस संबंध में डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन में जगह की कमी के कारण वाशिंग पिट ...