पूर्णिया, जून 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोर्ट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लापरवाही किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही है। स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही यात्री जल्दीबाज़ी में प्लेटफार्म पार करने के लिए सीधे रेल पटरी का सहारा ले रहे हैं, जबकि स्टेशन पर एक सुसज्जित फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) भी मौजूद है। यह स्थिति न केवल खतरनाक है, बल्कि रेल प्रशासन की लाख चेतावनियों के बावजूद लगातार बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और आम जनता की मांग पर कराया गया था। बावजूद इसके, महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे तक ओवरब्रिज की बजाय सीधे रेल पटरी से होकर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर या बाहर निकल रहे हैं। रेल प्रशासन की ओर से प्लेटफॉर्म पर लगातार माइक से घोषणा की ...