कानपुर, फरवरी 25 -- सचेंडी। नेशनल हाईवे के भौंती गांव स्थित फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार बस ओवरटेक करने के प्रयास में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बस में माती कोर्ट का स्टाफ मौजूद था। हादसे के बाद अंदर बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। सचेंडी व हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने बस में मौजूद लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को नीचे सर्विस लेन में लाकर यातायात सुचारु किया गया। ट्रांसपोर्टर घनश्याम के मुताबिक, उनकी बस कानपुर देहात के माती कोर्ट में कार्यरत स्टाफ को कानपुर के गुरुदेव चौराहे के पास से बैठाकर कोर्ट लेकर जाती है। मंगलवार सुबह जिस बस से स्टाफ को ले जाया जाता था, वह खराब हो गई थी। इसके चलते महाराजपुर शिवपुरी निवासी बस चालक मुन्नू सिंह कृषि...