बस्ती, जून 22 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। नगर थाने के मदारपुर सिसवा निवासी राजाराम का आरोप है कि विपक्षियों ने न्यायालय के स्थगन आदेश की जानकारी होने के बाद भी जमीन का विक्रय कर दिया। फ्राड कर रजिस्ट्रार को खतौनी न दिखाकर दस्तावेज को वजुद में लाया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इसी गांव के रईश अहमद, मुहम्मद लतीफ, राजकुमार समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...