लखनऊ, जून 17 -- इंदिरानगर के पंडित पुरवा में सोमवार रात टैक्सी ड्राइवर ने पत्नी को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर ने तीन शादियां की थी। दूसरी पत्नी ने कोर्ट में घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसका सम्मन मिलने के बाद वह परेशान था। वहीं, परिवार वालों का कहना है कि सोमवार शाम इंदिरानगर थाने से फोन आया था। मूलरूप से बहराइच के हरदी निवासी गुलाब (40) इंदिरानगर के पंडित पुरवा में मौसी के यहां रहकर निजी कार ड्राइवर था। मौसेरे भाई विशंभर ने बताया कि गुलाब ने कुछ दिन पहले तकरोही में किराए पर मकान ले लिया था। आधा सामान चला गया था। गुलाब की पत्नी सुनीता दूसरे के घर में खाना बनाती है। सोमवार शाम को सुनीता काम पर गई थी। गुलाब घर पर ही था। तभी इंदिरानगर थाने से गुलाब के पास फोन आया कि थाने आ जाओ। जिसे लेकर वह परेशान हो गया। ...