मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कोर्ट की कार्यवाही से जेल व सदर अस्पताल को वर्चुअल जोड़ा जाएगा। इसको लेकर कोर्ट में बड़ा एलईडी स्क्रीन लगाया जा रहा है। अपने मामले की कार्यवाही के दौरान वर्चुअल माध्यम से जेल के बंदी ऑनस्क्रीन कोर्ट के समक्ष उपस्थित होंगे। वहीं डाक्टरों की गवाही भी ऑनस्क्रीन होगी। हाईकोर्ट के निर्देश पर सदर अस्पताल के डॉक्टर बीएस झा व जेल अधिकारी अमर सत्यम को इसका नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। नई व्यवस्था को राज्य के सभी जेलों से जोड़ा जाएगा। दोनों नोडल पदाधिकारियों को मामले की सुनवाई के दौरान बंदियों व डॉक्टरों को ऑनस्क्रीन पेश करने की जिम्मेदारी होगी। इसको लेकर सदर अस्पताल व जेल में विशेष वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष बनाए जा रहे हैं। मुकदमें की सुनवाई में आएगी तेजी : अमूमन यह देखा गया है कि किसी मामले की सुनवाई के ...