बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र में कोर्ट से तारीख कर घर लौट रही महिला को बाइक सवारों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली चलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है। आरोप है कि उसके जेठ ने अपने साथी के साथ मिलकर गोली मारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। खानपुर थाना क्षेत्र के गांव भदौंरा निवासी पूजा शर्मा ने बताया कि करीब 7 वर्ष पूर्व उसका विवाह चोला क्षेत्र के गांव नैथला निवासी हरीश शर्मा के साथ हुआ था। लगभग छह साल से उसका अपने पति से विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। सोमवार की दोपहर पूजा कोर्ट से तारीख कर वापस घर जाने के लिए ई-रिक्शा...