हापुड़, अप्रैल 21 -- कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा वापस न लेने पर बेटे को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही महिला ने खुद को निर्वस्त्र करते हुए अपमानित करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। गढ़ क्षेत्र के एक निकटवर्ती गांव की महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर खुद को निर्वस्त्र कर मारपीट और बेटे की कनपटी पर तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि वह अपने बेटे के साथ कोर्ट में अपने प्रार्थना पत्र पर हुआ आदेश देखने आई थी। महिला का कहना है कि 18 मार्च को कोर्ट के बाहर गांव के ही मसरूर समेत उसके साथी ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर उसका प्रार्थना पत्र स्वीकार हुआ तो मां बेटे को जान से मार देंगे। इसके बाद वह कोर्ट में पहुंच गई, जहां संबंधित प्रार्थना पत्र स्वीकार होने...