हाथरस, अगस्त 27 -- हाथरस। पिछले दिनों यू डायस में कार्य पूर्ण न करने पर शासन स्तर से खंड शिक्षा अधिकारी सासनी व सहपऊ पर शासन स्तर से गाज गिरी थी। दोनों बीईओ को निलंबन की कार्रवाई झेलनी पड़ी। कार्रवाई के खिलाफ दोनों बीईओ कोर्ट चले गए। अब दोनों बीईओ को कोर्ट से राहत मिली है। कार्रवाई पर रोक लगा दी है। यू डायस पोर्टल पर छात्रों की रिपोर्ट को अपलोड न किए जाने सहित कई अन्य बिंदुओं को देखते शिक्षा निदेशक बेसिक प्रयागराज ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए संस्तुति की गई। जांच दोनों ही बीईओ की चल रही है। इस कार्रवाई से शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया। खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश प्रताप सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सुलतान अहमद को निलंबन की कार्रवाई झेलनी पड़ी। दोनों खंड शिक्षा अधिकारियों ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने अब कार्रवाई पर रोक लगा दी। खंड शिक्...