मधुबनी, अगस्त 9 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। एससी एसटी मामलों के स्पेशल जज जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सैयद मोहम्मद फजलुल बारी की अदालत ने बेनीपट्टी जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हरलाखी थाना में दर्ज एक मामले में बेनीपट्टी जेल में कैद भरत साफी की ओर से अर्जी दाखिल कर अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र ने कारा अधीक्षक पर कानून की अनदेखी कर वकालतनामा एवं आवेदन पर बंदी का हस्ताक्षर नहीं कराने का आरोप लगाया था। उन्होंने कोर्ट को बताया कि भरत साफी हरलाखी थाना में दर्ज दूसरे मामले में सूचक है। उस मुकदमा में प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए आवेदन एवं वकालतनामा पर भरत साफी का हस्ताक्षर जरुरी है। आवेदन एवं वकालतनामा लेकर पैरवीकार बेनीपट्टी कारा गये तो जेल अधीक्षक ने हस्ताक्षर कराने से इन्कार कर दिया। नियम कानून का हवाला देने के बाद भी कारा अधीक्षक ब...