रांची, अगस्त 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। कार्मेल स्कूल, हरमू रोड में झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की बैठक रविवार को हुई। बैठक केंद्रीय अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में हुई। राम प्रकाश तिवारी ने शिक्षा विभाग के सचिव से मांग की कि सुप्रीम कोर्ट से जबतक अपील पर फैसला नहीं आता, तबतक गैर मान्यता प्राइवेट स्कूलों पर किसी प्रकार का कार्रवाई या स्कूल बंद करने की कार्रवाई न हो। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संघ के सदस्यों द्वारा अनुपालन किया जाएगा। कहा, झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध संघ ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। सचिव अजय शंकर कुमार ने कहा कि कि जबतक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, तबतक संघ के कोई सदस्य जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा जारी नोटिस अनुसार मान्यता प्रपत्र आवेदन पोर्टल में या हार्ड कापी जमा नहीं करें। इसका प...