रुडकी, जुलाई 9 -- पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घर में घुसकर छेड़छाड़ के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को धर दबोचा है। इसके साथ ही शांतिभंग के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। इरफान निवासी ग्राम बिझौली पर आरोप है कि उसने एक घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के बावजूद इरफान लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस की पकड़ से बाहर था। पुलिस ने मंगलवार रात को छापेमारी कर इरफान को ग्राम बिझौली से गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर पुलिस ने नगला सलारू निवासी मोहन को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मोहन पर इलाके में अशांति फैलाने और सार्वजनिक व्यवस्था को भंग...