बरेली, दिसम्बर 26 -- बरेली। डकैती और गैंगरेप का आरोपी गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद कई साल से कोर्ट में पेश नहीं हुआ और फरार हो गया। बिथरी चैनपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है। इज्जतनगर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने 19 अगस्त 2016 को रिपोर्ट लिखाई कि 17 अगस्त को वह अपनी दुकान पर मौजूद थे तो छोटा उर्फ रमन कालिया उनके घर पहुंचा। छोटा ने पत्नी को बताया कि तुम्हारे पति को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनके साथ मारपीट हो रही है। यह कहकर छोटा उनकी पत्नी को स्कूटी पर बैठाकर ले गया और आशुतोष सिटी के पास अपने साथियों के साथ कनपटी पर तमंचा रखकर जेवरात लूट लिए। उनकी पत्नी से मारपीट की और पुलिस में शिकायत पर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी। इस मामले में लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई। मगर विवेचना में सामने आया कि वारदात में पांच बदमाश शामिल थे...