बरेली, जनवरी 29 -- नवाबगंज। अभियान चलाकर पुलिस ने कोर्ट से फरार चल रहे पांच वारंटियों को पकड़ लिया। सभी को कोर्ट में पेश कर दिया। फरीदपुर के कुईयां उगनपुर गांव का नन्हे के खिलाफ 2003 में नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज था। वह कोर्ट से फरार चल रहा था। कोर्ट ने उसकी कुर्की के आदेश दिए थे। सोमवार रात पुलिस ने उसे उसके घर से पकड़ लिया। थाना क्षेत्र के ज्योरा मकरंदपुर गांव के ललित पुत्र बुद्धसेन का कोर्ट से एक लाख 57 हजार रुपए का रिकवरी वारंट होने पर पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस ने अन्य वारंटी भोला उर्फ इदरीस ज्योरा मकरंदपुर गांव, जागनलाल निवासी परोथी गांव व मोहम्मद उस्मान निवासी रसूला तालिब हुसैन गांव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...