बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के ककराला के निकट कोर्ट में तारीख कर घर वापस जा रहे युवक पर कुछ लोगों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। घायल को खुर्जा से चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्र के मोहल्ला अहीरपाड़ा निवासी दीपक पुत्र गणेशपाल ने बताया कि उनका छोटा भाई 20 वर्षीय अर्जुन उर्फ अन्नू नोएडा में पिता के पास रहकर बाइक टैक्सी चलाता है। विगत शनिवार को वह नोएडा से घर आया था। अन्नू पर मई 2024 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। हत्या के प्रयास के उस मामले में मंगलवार को अर्जुन की खुर्जा न्यायालय में तारीख थी। करीब तीन बजे कोर्ट से तारीख कर बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान ककराला के निकट पहले से घात लगाकर...